देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं केवल उचित कोच और एक मज़बूत प्रशिक्षण की आवश्यकता है।इसी सकारात्मक कोशिश के साथ PFWS -मिशन ओलम्पिक के अंतर्गत,१२-१७ जून तक विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों के चयन परीक्षण व मूल्यांकन प्रतिक्रिया प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा अमल में लायी जाएगी।चयन,परीक्षण व मूल्यांकन प्रक्रिया आज NPL खेल मैदान में शुरू हुई जहां क्रिकेट के लिए बतौर खिलाड़ी चुने जाने के लिए Delhi Police परिवार के बच्चों ने उत्साह दिखाते हुए भाग लिया जिनको प्रमाणित प्रशिक्षिको द्वारा खेल से सम्बंधित कारकों पर अच्छी तरह से मापा गया । -मिशन ओलम्पिक की चयन,परीक्षण व मूल्यांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज वालीबाल,दौड़,डिस्कस थ्रो जैसे खेलों के चयन में Delhi Police परिवार के बच्चों ने अविश्वनीय व अद्भुत खेल प्रदर्शन व प्रशंसनीय उत्साह दिखाते भाग लिया । निशानेबाजी प्रतिस्पर्धात्मक खेल है जिसमें विभिन्न प्रकार की बंदूकों के प्रयोग से प्रवीणता (सटीकता और गति) का परीक्षण किया जाता है।PFWS-मिशन ओलम्पिक में आज Delhi Police परिवार के बच्चों की एकाग्रता और संयम को परखने वाले खेल निशानेबाज़ी के लिए मूल्यांकन किया ।मिशन ओलम्पिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए Delhi Police परिवारों के बच्चों ने बैड्मिंटन व फ़ुट्बॉल के खेलों में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको मंत्रमुग़द किया।जो निश्चित रूप से यह प्रतिभा क़ाबिले तारीफ़ है ।जो परीक्षकों ने भी प्रतिभा को निखारने का उत्साह दिखाया। कुश्ती को एक ऐसा खेल माना जाता है जिसमें शारीरिक शक्ति की आवश्यकता होती है।इसका इस्तेमाल सबसे पहले प्राचीन काल में आत्मरक्षा और आक्रामकता के लिए किया जाता था जो अब कुश्ती की लोकप्रियता भी बढ़ी है।कुश्ती की चयन प्रक्रिया में Delhi Police परिवार के सदस्यों ने अत्यंत उत्साह दिखाया।भारत के विभिन्न खेलों में एक खेल कबड्डी को लोग बड़े ही उत्साह से खेलते हैं जिसे खेलने के लिए खिलाड़ी को बल के साथ बुद्धि का होना जरूरी होता है। Delhi Police परिवार के बच्चों ने PFWS-मिशन ओलम्पिक खिलाड़ी चयन की प्रक्रिया में शारीरिक स्फूर्ति, धैर्य व संयम का अनूठा परिचय दिया ।