9 महीनों गर्भावस्था के बाद मां बनना सुखद एहसास है पर मां और नवजात शिशु की सेहत के लिहाज से नाजुक समय भी है।मां बनने के बाद दर्द,पेट संबंधी जैसी समस्याएं सेहत को काफी प्रभावित करती है।इन बातों पर चर्चा करने हेतु कल्याण केंद्र हौज़ ख़ास में माताओं के लिए सत्र का आयोजन किया गया। जहां डॉ कीर्ति पँवार ने उपस्थित पुलिस परिवार सदस्यों मातृत्व को सुरक्षित बनाने की सावधानियाँ, कारण व निवारण के बारे मे समझाया। उपस्थित सदस्यों की असमंजसताओं को भी सटीक ढंग से दूर किया गया।