पुलिस परिवार कल्याण समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से महिला दिवस मनाया और मुख्य अतिथि व समिति अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने एनपीएल कल्याण केन्द्र में “लावण्या”सौंदर्य कक्ष का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा गुलाबी गुब्बारे छोड़े गए। अध्यक्षा महोदया के नेतृत्व में महिलाओं ने साइकिल पर सवार 20 महिला पुलिसकर्मियों के साथ वॉकथॉन किया। पुलिस परिवारों की महिला सदस्यों को खेल, शिक्षा और नृत्य के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया व लकी ड्रॉ में विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए