26.09.2023
दिल्ली पुलिस परिवारों तक समिति द्वारा संचालित सभी सुविधाओं को पहुँचाने हेतु समिति के 13वे कल्याण केंद्र-बेगमपुर का लोकार्पण ,अध्यक्षा महोदया श्रीमती रितु अरोरा जी द्वारा किया गया।समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ भी इस अवसर पर मौजूद रहीं ।लोकार्पण अवसर पर कल्याण शाखा उपायुक्त,माननीय ,श्री कुमार ज्ञानेश जी, रोहिणी ज़िला उपायुक्त, माननीय ,श्री गुरइक़बाल सिंह जी व अतिरिक्त उपायुक्त ,माननीय ,श्री पंकज कुमार जी भी मौजूद रहे। परिवारों ने नृत्य व गायन प्रस्तुतियों के साथ कल्याण केंद्र को सफल बनाने का आग़ाज़ किया और ये दर्शाया कि वे भावात्मक रूप से कल्याण केंद्र से जुड़ चुके हैं।