13.11 .2024
बाल दिवस के उपलक्ष्य में कल्याण केंद्र विकासपुरी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि श्रीमती रितु अरोरा जी, केंद्र नायिका श्रीमती श्वेता बंसल जी व समिति की अन्य सदस्याएँ मौजूद रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ महोदया जी को नेहरू जी की चित्रकला व उनके प्रिय गुलाब के फूल देकर किया गया।
पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई जहां बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया और सभागार को झंकृत कर दिया।
पोशाक प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों, महिला सशक्तिकरण व देशभक्ति में भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुतियाँ दिखलायीं।
अध्यक्षा महोदय जी ने सभी पोषक प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी उपहार और मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
अध्यक्षा महोदया जी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी और पुलिस परिवारों से वार्तालाप किया।
न्यू पुलिस लाईनस, शालीमार बाग व विकासपुरी कल्याण केंद्र के पुलिस परिवार सदस्यों को sahyog care4 u की मदद से सफलतापूर्वक कंप्यूटर कोर्स पूर्ण करने के लिए अध्यक्षा महोदय जी ने उनका उत्साहवर्धन प्रमाण पत्र वितरित करके किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।