18.11.23
आदर्श सभागार,पुलिस मुख्यालय में,PFWS द्वारा दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों व बच्चों हेतु एक जादुई शाम का आयोजन किया गया।माननीय आयुक्त पुलिस, श्री संजय अरोरा सर ने आयोजन में मौजूद रहकर सबका मनोबल ऊँचा किया।डा के.सी पांडे जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिनका स्वागत समिति अध्यक्षा , श्रीमती रितु अरोरा जी ने तरुण वृक्ष के साथ किया। विशिष्ट अतिथि ,डा के.सी. पांडे जी ने अद्भुत जादू का प्रदर्शन करके सबको मंत्रमुग़द किया व आकर्षण,सम्मोहन व हाथ की सफ़ाई के कृत्यों द्वारा यह संदेश भी दिया कि जादू केवल एक कला है चमत्कार नहीं।भारतीय संस्कृति व कला को भी नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया। माननीयआयुक्त पुलिस,महोदय,श्री संजय अरोरा सर ने विशिष्ट अतिथि श्री के.सी पांडे द्वारा लिखित “Art of Magic & Magician in the comtemporary world” का दिल्ली में विमोचन किया।अध्यक्षा पुलिस परिवार कल्याण समिति ,श्रीमती रितु अरोरा जी व उपायुक्त /कल्याण शाखाश्री कुमार ज्ञानेश जी ने के.सी पांडे जी का धन्यवाद एक स्मृति चिन्ह और उपहार द्वारा किया| इस जादुई शाम में सभी बच्चे बहुत उत्साहित दिखे और उन्होंने हर पल का आनंद लिया।इस कार्यक्रम से उनका खूब मनोरंजन हुआ।सभी ने अध्यक्षा महोदया जी को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद किया।