दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल ने दिल्ली पुलिस परिवारों के बच्चों की मेहनत को सराहने के लिए समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोड़ा जी के साथ समिति के वरिष्ठ सदस्य,कल्याण शाखा के वरिष्ठ अधिकारी और टाटा कम्पनी से तन्मोय चक्रोबर्ति व उमा गुप्ता जी उपस्थित रहे जिनका स्वागत प्रधानाचार्य रूबी मल्होत्रा जी ने किया|
परिवारों के जिन बच्चों ने अपनी एकाग्रता और लगन से दसवी व् बारहवी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके शिक्षा के क्षेत्र में अपना व विद्यालय का नाम रौशन किया, उन्हें समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोड़ा जी द्वारा सम्मानित किया गया l
DPPS न्यू पुलिस लाइन व् वज़ीरबाद के छात्रों में Spreading the light ,My teacher my inspiration व् Good Over Evil,की विषयवस्तु के साथ एक चित्रांकन प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमे सभी छात्रों ने अपनी भावना व प्रतिभा को दर्शाया| विजेताओं को समिति अध्यक्षा द्वारा सम्मानित किया गया l
दिल्ली पुलिस परिवारों के बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी Go Green विषयवस्तु को दर्शाते हुए मनमोहक रंगोलियां बनाईl सर्वश्रेष्ठ रंगोली वाले अभिभावकों को और विद्यालय की अध्यापिकाओं को अध्यक्षा महोदया श्रीमती रितु अरोड़ा जी द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया l