आज पुलिस परिवार कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने नई कोंडली पुलिस लाइन परिसर में पुस्तकालय का उद्घाटन किया जिसमें प्रतियोगी, प्रेरक व आध्यात्मिक पुस्तकें रखी गयी हैं।इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती गीता पाठक व ज़िला उपायुक्त श्रीमती प्रियंका कश्यप भी मौजूद थीं। श्रीमती अनु अस्थाना ने दिल्ली पुलिस की ७५वी जयंती पर पूर्वी ज़िला में आयोजित खेल प्रतियोगिता में पहली बार सम्मिलित खेल बैड्मिंटन के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।खेल प्रतियोगिता दिल्ली पुलिस सप्ताह की शुरुआत के रूप में आयोजित थी ।