05.04.2023
पुलिस परिवार कल्याण समिति स्थापना सप्ताह मे कल्याण केंद्र पीतमपुरा की टीम लीडर, श्रीमती स्मृति सिन्हा जी ने समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी का स्वागत मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती रितु अरोरा जी व समिति की वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।अध्यक्षा महोदया ने पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए की गयी पहल “safe driving program’ से लाभान्वित महिलाओं को लर्निंग लाइसेंस देकर अपनी शुभकामनाएँ दी।महोदया ने समझाया की वाहन चलाना कैसे इन महिलाओं को सशक्त बनाएगा व जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।अध्यक्षा महोदया ने PFWS सप्ताह में आयोजित लेख प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मन्नित किया। कल्याण केंद्र शालीमार बाग,उप-केंद्र अशोक विहार व पीतमपुरा के विजेताओं को,स्वस्थ तन स्वस्थ मन व योग के महत्व पर सुंदर विचार प्रस्तुत करने हेतु ,प्रशास्ति पत्र व पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया।अध्यक्षा महोदया ने समिति द्वारा वर्तमान व भविष्य में होने वाले कल्याणकार्यों के बारे में बताया।महोदया ने अतिरिक्त उपायुक्त ,बाहरी ज़िला,श्री दीपक यादव जी को कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए व ट्रैफिक पुलिस से श्रीमती सीमा को ‘safe riding program’ में योगदान हेतु धन्यवाद दिया।