पुलिस परिवार कल्याण समिति की नई अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोड़ा ने पदभार संभालने के साथ ही समिति के सदस्यों से कार्य की समीक्षा के साथ नए लक्ष्य लेकर शुरुआत की व समिति के चलित उत्पाद केन्द्र Swayam-On Wheels का भी निरीक्षण किया जो समिति के उत्पाद दिल्ली पुलिस परिवारों तक पहुंचता है। नई अध्यक्षा माननीय श्रीमती रितु अरोड़ा ने समिति के पंखों को और ऊंची उड़ान देने के दृढ़ संकल्प के साथ द्वीप प्रज्वलित कर पदार्पण किया। नई अध्यक्षा महोदया ने पूर्व में HWWAWIVES, IPSWWA व CWWA में जो कार्य किए हैं वह अनुभव निश्चय ही PFWS को नई पहचान दिलाएगा ।
समिति की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना जी की भावभीनी विदाई एवं शुभकामनाएं जिनके नेतृत्व, कुशल मार्गदर्शन और अनुभव से PFWS ने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। विदाई समारोह के उपलक्ष पर श्रीमती अनु अस्थाना जी ने PFWS के स्टाफ़ को शुभकामना व आशीर्वाद के रूप में पुरस्कार दिया।समारोह में मनमोहक प्रदर्शन करने वाली दिल्ली पुलिस परिवार की बेटी आदिथ्या.आर व अन्य बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में भव्य,सबको मंत्रमुग़द करने वाले भावत्मिक व रागत्मिक गानो को गुनगुना कर दिल्ली पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड, और उत्कृष्ट व उत्तम धुनो से अपनी प्रतिभा बिखेरने वाली महिला पाइप बैंड ने मिश्रित भावनाओं को जगाया। श्रीमती अनु अस्थाना जी ने दोनो की सराहना कर उन्हें पुरस्कृत किया l