07.09.2024
बप्पा के आगमन का उत्सव मनाने व पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण रहित रखने का संदेश देते हुए, दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों ने पर्यावरण अनुकूल,गणेश जी की मूर्ति बनाई जो बप्पा जी के मूर्त दर्शन सभी १३ कल्याण केंद्रों पर मौजूद परिवार सदस्यों ने किए। अध्यक्षा महोदया जी ने सभी परिवार सदस्यों को पर्यावरण को हरित व प्रदूषण रहित रखने का संदेश डिया|