दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर PFWS स्टॉल का उद्घाटन, माननीय मुख्य अतिथि श्री अमित शाह, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी के करकमलों द्वारा किया गया।श्री अजय भल्ला, गृह सचिव, श्री संजय अरोरा आयुक्त पुलिस दिल्ली व श्रीमती रितु अरोरा जीअध्यक्षा पुलिस परिवार कल्याण समिति भी इस अवसर पर मौजूद रहे। समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने समिति द्वारा होंडा टू व्हीलर के सहयोग से पुलिस परिवारों के लिए आयोजित , सुरक्षित सवारी कार्यक्रम,सहयोग केयर के सहयोग से आयोजित कम्प्यूटर पाठ्यक्रम, योगा सत्र व समिति के मिशन ओलंपिक के बारे में मुख्य अतिथि श्री अमित शाह जी को विवरण दिया। माननीय मुख्य अतिथि श्री अमित शाह द्वारा समिति की वार्षिक पत्रिका कोशिश-एक आशा के ७वें संस्करण का विमोचन, समर्पण संग सशक्तिकरण विषयवस्तु के साथ किया गया।जो पहली बार डिजिटल इंडिया पहल का अनुसरण करते हुए पत्रिका का डिजिटल संस्करण भी बनाया गया जिसका विमोचन मुख्य अतिथि महोदय ने किया। श्रीमती रितु अरोरा जी के साथ समिति की अन्य सदस्याओं ने समिति के समर्पण संग सशक्तिकरण विषयवस्तु को नई उड़ान देने के प्रतीक के रूप में ग़ुब्बारे हवा में छोड़कर इसका संदेश दिया l