30.06.2023
पुलिसकर्मियों की कठिन जीवनशैली और कर्तव्य निर्वहन में संतुलन बनाने व चित्त को शांत करने हेतु ,आज PFWS द्वारा दिल्ली पुलिस व उनके परिवारों के लिए एक सत्र का आयोजन कराया गया। सत्र की अध्यक्षता माननीय आयुक्त पुलिस ,महोदय,श्री संजय अरोरा जी व समिति अध्यक्षा,माननीया , श्रीमती रितु अरोरा जी द्वारा की गई। सत्र में अतिथि वक्ता ,श्री दीपक चोपड़ा जी ने मन को हर स्थिति में शांत रखने के तरीक़ों से सभी को अवगत कराया व ध्यान, चिंतन मनन के फ़ायदे बताए व पुलिस अधिकारियों, कर्मियों व परिवार सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने चिंता के कारणों व उपाय से सबको अवगत कराया। माननीय ,श्री संजय अरोरा जी व माननीया श्रीमती रितु अरोरा जी ने मुख्य अतिथि वक्ता श्री दीपक चोपड़ा जी का स्वागत तरुणवृक्ष के साथ व धन्यवाद स्मृति चिन्ह और समिति द्वारा बनाए गए उत्पाद भेंट कर किया।सत्र में समिति उपाध्यक्षा, श्रीमती प्रीति सिंह जी व वरिष्ठ सदस्याएँ उपस्थित रही|