आज पुलिस परिवार कल्याण समिति सप्ताह उत्सव में माडल टाउन में जलकृषि पर ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया जिससे सर्वसाधारण को पानी व अन्य तत्वों के माध्यम से घर में फसल व सब्जी उगाने के बारे में बताया गया। समिति अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के वीजेताओं को पुरस्कृत किया।