27.05.24- 10.06.24
ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिल्ली पुलिसपरिवारों हेतु PFWS द्वारा शुरू किए ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन सभी 13 कल्याण केंद्रों व एक उप-कल्याण केंद्र में किया गया जहां अलग अलग रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान नृत्य, एरोबिक्स, chess, ड्रामा,शिल्प कला, पाक कला इत्यादि कलाओं व हुनर के सत्रों का आयोजन किया गया| शिविर के दौरान परिवार के बच्चों व महिलाओं के लिए कॉफी पेंटिंग के 1 दिन के सत्र का आयोजन कल्याण केंद्र मालवीय नगर व हौज खास में किया गया साथ ही बच्चों में पर्यावरण को हरित रखने कि भावना जगाने व उन्हे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सजग करने हेतु पौधारोपण एवं वृक्षारोपण करने के लिए उत्साहित किया गया|
शिविर के समापन समारोह के उपलक्ष पर समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने एक रिकॉर्डेड संदेश में अपने प्रेरक शब्दों के माध्यम से सभी दिल्ली पुलिस परिवारों को शुभकामनाएँ दी और शिविर के दौरान सीखी गई कला और हुनर को जीवन में उपयोग में लाने का संदेश दिया।ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान कलायें सिखाने वाले प्रशिक्षकों को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।बच्चो व महिलाओं ने सीखी गई कलाओं का प्रदर्शन किया।
सभी दिल्ली पुलिस परिवारों ने इस रचनात्मक व कलात्मक शिविर के आयोजन के लिए समिति अध्यक्षा को धन्यवाद दिया और बताया कि सभी ने शिविर से बहुत कुछ सीखा और मनोरंजन भी भरपूर किया।