01.03.2023
पुलिस परिवार कल्याण समिति ने राजीव गांधी कैंसर संस्थान के सहयोग से दिल्ली पुलिस परिवारों के लिए निशुल्क कैंसर जाँच शिविर, जहां हर आयु वर्ग की महिलाओं के लिए नैदानिक स्तन जाँच ग्रीवा कैंसर,रक्त चाप जाँच का आयोजन किया गया व महिलाओं को स्वस्थ व सुरक्षित जीवनशैली के बारे में बताया गया। समिति, राजीव गांधी कैंसर संस्थान से डॉ हरमीत गोयल व डॉ गीतू अरोरा जी का कल्याण केंद्र मॉडल टाउन में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देती है। चिकित्सक टीम ने महिलाओं में होने वाली गम्भीर बीमारी के बारे में पुलिस परिवारों को सजग किया व नियमित रूप से अपनी शरीर की जाँच करवाने की सलाह दी ।