11.01.2024
पुलिस परिवार कल्याण केंद्र-अहाता किदारा में ,सूर्यदेव व अग्नि देव को समर्पित “लोहरी” पर्व का समारोह आयोजित किया गया |मुख्य अतिथि,समिति अध्यक्षा ,श्रीमती रितु अरोरा जी व समिति की वरिष्ठ सदस्याएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं |दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों ने गणेश वंदना , शिव स्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की|महिलाओं ने स्त्रीत्व को प्रस्तुत करने वाला गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किया| बच्चों ने भी मनोरंजक नृत्य प्रदर्शित किया |अध्यक्षा महोदया जी ने अपने सम्बोधन में सभी दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों को लोहरी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी |केंद्र नायिका-डॉक्टर , अतिदर कौर जी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी का धन्यवाद दिया |