आज पुलिस परिवार कल्याण समिति के 50वें स्थापना दिवस समारोह “उपान” को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया जहां पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति ईरानी जी, महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार, ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस अवसर पर आयुक्त दिल्ली पुलिस व पुलिस परिवार कल्याण समिति की अध्यक्षा के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मुख्य अतिथि महोदया जी ने पुलिस परिवार कल्याण समिति के पहले चलित उत्पाद केंद्र “Swayam on wheels” का उद्घाटन किया, इसके साथ ही विश्वस्तरीय चित्रकार श्री संजय भट्टाचार्य द्वारा बनाई गई एक अदभुत कलाकृति “दिनदानी” का अनावरण व Fiem Industries के सहयोग से पुलिस परिवार के दिव्यांग बच्चो को सहायक यंत्र भेंट किए जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, पुलिस परिवार कल्याण समिति के स्थापना दिवस “उपान” को नवरात्रि के समापन पर रंगारंग कार्यक्रम द्वारा मनाया गया बच्चों ने गरबा नृत्य, दुर्गा मां के नौ रूपों को नृत्य के माध्यम से साक्षात दर्शाया, राष्ट्रीयता की भावना निहित गिद्दा व भांगड़ा नृत्य के साथ देशप्रेम को एक अदभुत तरीके से प्रस्तुत किया जिससे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में उपस्थित सभी लोग भावविभोर होकर देशप्रेम की भावना से अभिभूत हो गए व जिसे देख उपस्थित अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए
श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने पुलिस परिवार कल्याण समिति के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सहयोग देने के लिए कई महान हस्तियों को उनके अविस्मरणीय कार्यो के लिए सम्मानित किया l