11-04-2023
पुलिस परिवार कल्याण समिति की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 अप्रैल 2023 को लाल किले पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। श्रीमती संगीता सक्सेना जी ,पत्नी माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोड़ा जी , उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह जी , समिति की अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, श्री कुमार ज्ञानेश जी/उपायुक्त कल्याण, डालमिया भारत समूह की श्रीमती अवंतिका डालमिया जी और अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोड़ा जी द्वारा दिए गए एक स्वागत वक्तव्य के साथ हुई, जहां उन्होंने श्रीमती संगीता सक्सेना जी को धन्यवाद दिया और पुलिस परिवारों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सक्सेना जी का और श्रीमती अवंतिका डालमिया जी का स्वागत प्रतीक चिन्ह के साथ किया गया। मुख्य अतिथि, श्रीमती संगीता सक्सेना जी ने अपने संबोधन में परिवार के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए समिति द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। समिति के जिन कल्याण केंद्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।पुलिस परिवारों ने शानदार लाइट और लेजर शो का आनंद लिया।