18.7.24
दिनांक 18.7.24 को आदर्श सभागार, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस परिवार कल्याण समिति द्वारा दिल्ली पुलिस सदस्यों व परिवारों के लिए “कर्क रोग जागरूकता” सत्र का आयोजन किया गया। जहाँ समिति अध्यक्षा, श्रीमती रितु अरोरा जी, समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ,समूह नायिकाएँ भी उपस्थित रहीं।अतिथि वक्ता,श्री अनीश त्रिपाठी जी ने कर्क रोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सभागार में उपस्थित दिल्ली पुलिस परिवार, व ऑनलाइन माध्यम से जुड़े सभी ज़िले और इकाइयों के पुलिस अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ साझा करी।सत्र समाप्ति के बाद सभी पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवारों ने कर्क रोग संबंधित सवालों के जवाब, श्री अनीश त्रिपाठी जी से प्राप्त किए। कुल 1900 से भी अधिक पुलिसकर्मियों एवं परिवारों ने इस सत्र का लाभ लिया। लक्षण,कारण व एनी सभी प्रश्नों के उत्तर सभी ने प्राप्त किए। श्रीमती रितु अरोरा जी ने अतिथि वक्ता, श्री अनीश त्रिपाठी व उनके सहयोगी श्री अमन गुरवाड़ा जी को स्मृति चिन्ह देखकर उनका अभिवादन किया। उपायुक्त/कल्याण शाखा श्री कुमार ज्ञानेश जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।सभी ने सत्र को सराहा।