अध्यक्षा महोदया जी ने कल्याण केन्द्र पीतमपुरा का दौरा किया जहाँ दिल्ली पुलिस परिवार परिवार सदस्यों से बात करते हुए और उनकी समस्याओं व सुझावों को समझते हुए सही समाधान के लिए कदम उठाए l साथ ही समिति के कार्यों की महत्ता को भी सभी को समझाया l
अध्यक्षा महोदय जी ने परिवारों द्वारा बनाए जाने वाले जैविक साबुन व मान्यता प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाले व स्वचालित –“स्वयम ऑन व्हील्स” पर सबसे लोकप्रिय मसालों की निर्माण प्रक्रिया को देखा व उन्हें और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए l