04.03.2023
नारी शक्ति को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर पुलिस परिवार कल्याण समिति ने कल्याण केंद्र NPL में दिल्ली पुलिस परिवारों के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जिसमें परिवार की महिलाओं ने रंगारंग नृत्य व कविता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के बारे में संदेश दिया।पुलिस परिवार सदस्यों के व्यक्तित्व विकास के लिए समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने Teach India के सहयोग से की गयी पहल की सराहना की और श्रीमती सीमा दरबारी मोहन को स्मृति चिन्ह व पुलिस परिवार सदस्यों द्वारा बनाए गए उत्पाद देकर धन्यवाद किया। दिल्ली परिवार की महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की नई पहल करते हुए समिति ने Singer India के साथ महिलाओं को सिलाई सिखाने के लिए ज्ञापन किया। श्रीमती रितु अरोरा जी ने सुश्री अर्पणा सरना को स्मृति चिन्ह व पुलिस परिवार द्वारा बनाए गये उत्पाद देकर धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस परिवारों के लिए बड़े खाने की व्यवस्था की गई जहां पर समिति अध्यक्षा ने परिवार सदस्यों के साथ समय बिताया ।