13.03.24
नारी तू नारायणी” के जज़्बे को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए, PFWS कल्याण केंद्र, न्यू पुलिस लाईनस में एक भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती रितु अरोरा जी व समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ व टीम लीडर्स भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
नृत्य के माध्यम से महिलाओं ने ,भ्रूण हत्या, महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता जैसे संवेदनशील मुद्दों को प्रस्तुत कर सबको भावविभोर किया।
समिति अध्यक्षा, श्रीमती रितु अरोरा जी ने अपने संबोधन में महिलाओं के समर्पण व जीवन में उनकी भूमिका को अग्रिम बताया। साथ ही महिला के समग्र विकास हेतुशुरू की गई विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।
कल्याण केंद्र हेज़ ख़ास की पुलिस परिवार की महिलाओं को सफल सिलाई-कढ़ाई कोर्स करने के लिए अध्यक्षा महोदय ने बधाई दी वि प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।
सभी के विकास और सफलता की कामना करते हुए ,ग़ुब्बारे हवा में प्रेषित किए गए।
सभी महिलाओं ने इस भव्य आयोजन के लिए श्रीमती रितु अरोरा जी को हार्दिक धन्यवाद दिया और बताया कि इस मनोरंजक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें बहुत हर्ष महसूस हुआ।