लक्ष्मी का वरदान है बेटी,धरती पर भगवान है बेटी।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर फ़ैन्सी ड्रेस के माध्यम से पुलिस परिवार कल्याण समिति के ज्योति नगर केंद्र के बच्चों द्वारा विश्व की महिलाओं के आत्मनिर्भर, साहसी, सशक्त, महत्वकांशी व भिन्न रूपों को दिखाया गया। विजाताओं को पुरस्कृत किया गया।