आज पुलिस परिवार कल्याण समिति सप्ताह के उत्साह क़े ऊत्सव को मनाते हुए अहाता किदारा केंद्र में VLCC के सहयोग से सौंदर्य सत्र का आयोजन किया गया जहां सौंदर्यशास्त्र सम्बन्धी कलाएँ बतायी गयी ।समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के वीजेताओं को पुरस्कृत किया।