खेलकूद से शरीर शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत होता है,सामाजिक जीवन में अनुशासन लाता है।यह हमें समर्पण,नियमित होना,धर्य व खेल भावना जैसे मूल्यों को सिखाता है ।PFWS ने इसी सोच को प्रोत्साहित करते हुए 6 से 11 जून तक सभी कल्याण केंद्रों पर में मनोराजक खेलों का आयोजन किया है । दिल्ली पुलिस के कल्याण केंद्रों में पुलिस परिवार के सभी उम्र के वर्ग के सदस्यों के लिए कुर्सी दौड़,रस्साकशी,दौड़ प्रतियोगिता व कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया जहां सभी ने हिस्सा लेते हुए खेल भावना का परिचय दियाlविजेताओं को समूह नायिकाओं द्वारा पदक देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।