आज पुलिस परिवार कल्याण समिति सप्ताह के उत्सव में पीतमपुरा केंद्र ने SPUWAC के सहयोग से अपनी जान माल के बचाव हेतु आत्म रक्षा प्रविधियों का प्रदर्शन करते आत्म रक्षा सत्र का आयोजन किया।समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।