तकनीक के विकास और विस्तार के साथ ही बच्चों की एक्टिविटी भी कम हो गईं हैं। अब वे बाहर खेलने नहीं जाते, बल्कि अपना खाली समय मोबाइल पर गेम खेलने में बिताते हैं। जिसके चलते ज्यादातर बच्चों में मोटापा, अवसाद और तनाव की बढ़ोतरी होती जा रही है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका स्मार्ट और फिट बने, तो उन्हें गेम्स जरूर खिलाएं। गेम खेलना बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हर गेम में वे टीम भावना के साथ अपने शरीर के प्रति ज्यादा सजग और सतर्क होते जाते हैं। गेम्स खेलने से बीमारियों की संभावना कम होती है। गेम्स, को खेलने से बच्चे हेल्थी, फिट और चुस्त-दुरूस्त रहते हैं। जिससे वे अपने काम को ज्यादा परफेक्शन से कर पाते हैं। इससे उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है। PFWS ने इसी सोच को प्रोत्साहित करते हुए सभी कल्याण केंद्रों पर में मनोराजक खेलों का आयोजन किया है ।