26.02.2023
समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने दिल्ली पुलिस परिवारों के छात्रों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा कराये जाने वाली CUET 2023 परीक्षा को सही प्रकार समझाने के लिए विशेष सत्र “Getting College Ready” का आयोजन कराया । जिसमे विशेषज्ञों डॉ गुरप्रीत सिंह टूटेजा व डॉ नितिन मलिक ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।समिति की वरिष्ठ सदस्या प्रो. डॉ कुलविंदर कौर हुड्डा जी ने सत्र की आवश्यकता पुलिस परिवारों को समझाई। दोनों विशेषज्ञों ने सत्र में उपस्थित विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें सही विषय चयन व सही विकल्पों के बारे में समझाया। उपायुक्त पुलिस श्रीमती सुमन नलवा जी ने दोनों विशेषज्ञों को पुलिस परिवार सदस्यों के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया ।समिति अध्यक्षा महोदया ने दोनों अतिथि वक्ताओं को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित करते हुए उनके योगदान को सराहा ।