26.01.24
देशभक्ति की भावना व भव्य राम मंदिर के निर्माण संग श्री राम के आगमन समारोह को हर्ष के साथ मनाने हेतु PFWS के सभी कल्याण केंद्र पर दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चो द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों को ख़ास तरीक़े से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर याद किया गया व श्री राम को पूरी श्रद्धा के साथ ख़ास तरीक़े से पूजा गया।सभी बच्चो ने एकता,समर्पण,प्रेम वि सद्भावना का संदेश दिया।PFWS कामना करता है कि स्मस्त देशवासियों में हमेशा स्नेह बना रहे क्यूकि हम सब एक हैं।सभी विजेताओं को सम्मान राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया |