आज PFWS के स्वर्णिम कारवाँ को आगे बढ़ाने, Delhi Police परिवार के सदस्यों के उत्थान हेतु व सर्वसाधारण तक सुविधाएँ पहुँचाने हेतु ,हौज़ ख़ास में PFWS के 11वे कल्याण केंद्र का उद्घाटन PFWS President श्रीमती अनु अस्थाना द्वारा किया गया,साथ ही तीज का पावन व रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया।