सम्मान,स्वाभिमान व् हर भारतीय के गर्व की प्रतीक हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी को समर्पित 14 सितम्बर “हिन्दी दिवस” पर कल्याण केंद्र विकासपुरी व् अहाता किदारा पर सुलेख का आयोजन किया गया जो सभी बच्चो ने यह प्रमाणित किया की हमारी राष्ट्रभाषा हिन्द ही सशक्त भारत के निर्माण का आधार व् अनेकता में एकता का प्रतीक है |