18.08.2023
हरियाली तीज के अवसर पर PFWS-कल्याण केंद्र मालवीय नगर में समारोह आयोजित किया गया। दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों ने नृत्य व गायन के माध्यम से तीज के पावन अवसर को मनाया।महिलाओं ने सौभाग्य के प्रतीक हरे रंग के परिधानों में “तीज महारानी” प्रतियोगिता में भाग लिया व पुरस्कार जीते।सुश्री तनु शर्मा ,माननीय उपायुक्त,7वी वाहिनी ने मुख्य अतिथि ,समिति अध्यक्षा, श्रीमती रितु अरोरा जी का स्वागत तरुण वृक्ष के साथ किया। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्षा, श्रीमती प्रीति सिंह जी,अन्य वरिष्ठ सदस्याएँ व दिल्ली पुलिस के अधिकारिगण भी मौजूद रहे।महोदया जी ने सभी परिवारों को तीज की शुभकामनाएँ दी।PFWS-कल्याण केंद्र मालवीय नगर के परिवारों ने तीज समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लेकर ये सिद्ध किया कि वे समिति से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए है।सभी ने अध्यक्षा महोदया ,श्रीमती रितु अरोरा जी को बहुत धन्यवाद दिया ।