09.08.2023
पुलिस परिवार कल्याण समिति ने बदलती परिस्थितियों में मन को शांत रखने के बारे में ज्ञान साझा करने के लिए, ब्रह्मकुमारी शिवानी जी की मदद से सत्र का आयोजन किया। जिन्होंने दिल्ली पुलिस परिवारों को समझाया कि किस प्रकार हमें अपने मन,कर्म,वचन को नियंत्रित करना चाहिए।समिति अध्यक्षा श्रीमति रितु अरोरा जी ने ब्रह्मकुमारी शिवानी जी का स्वागत तरुणवृक्ष और धन्यवाद स्मृति चिन्ह देकर किया।श्रोताओं ने चित्त को शांत करने व ध्यान सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।समिति की वरिष्ठ सदस्याएं , टीम लीडर्ज़ व दिल्ली पुलिस के अधिकारिगण भी सत्र में मौजूद रहे।