१८.०२.२२
PFWS अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने उपायुकत/रोहिणी कार्यालय में ‘उपहार केंद्र’,‘स्वयं केंद्र’ व स्वच्छता रूमाल वितरण यंत्र का उद्घाटन किया ।दोनो ही केंद्रों में पुलिस परिवारों व सर्वसाधरण के लिए उपयोगी उत्पाद व खद्दर वस्त्र विक्रय के लिये रखे गए व यंत्र सर्व हितोपयोगी है lइस अवसर पर उप-अध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह ,वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती गीता पाठक व संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री वीनू बंसल भी मौजूद थे।अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने पुलिस परिवारों के साथ संवाद किया| सभी ने पुलिस परिवार कल्याण समिति का हिस्सा बनने की इच्छा प्रकट करी।