05.01.2024
“स्मिता” ,समिति द्वारा ,दिल्ली पुलिस परिवार के विशेष क्षमताओं वाले बच्चों के सशक्तिकरण की दिशा लिया गया एक कदम है |पुलिस कालोनी, मालवीय नगर में “स्मिता” का उद्घाटन ,मुख्य अतिथि श्रीमती सोनल शाह जी, प्रख्यात शिक्षाविद एवं सेविका द्वारा किया गया |मुख्य अतिथि महोदया ने “स्मिता” द्वारा आयोजित सेवाएँ,सुविधाओं की सराहना की |समिति अध्यक्षा ,श्रीमती रितु अरोरा जी ने भी बताया कि स्मिता में ,विशेष क्षमताओं वाले बच्चों के लिए खास उपकरण लगाए गए है जो उनके विकास में मदद करेंगे और उन्हे स्वावलंबी बनाएँगे|मुख्य अतिथि महोदया ने ,पंडित दिन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान व राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड,प्रेरणा केंद्र ,मानेसार के विशेषज्ञों को “स्मिता” के स्थापना में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |कल्याण शाखा उपायुक्त व समिति सचिव ,श्री कुमार ज्ञानेश जी ने सभागार में उपस्थित अतिथियों को समिति की पहल “स्मिता” के बारे में अवगत किया |