“समिति अध्यक्षा महोदया का मालवीय नगर कल्याण केंद्र का दौरा”
समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने समिति के कल्याण केंद्र मालवीय नगर का दौरा किया व निवासियों द्वारा अपनी कॉलोनी को स्वच्छ रखने के लिए,बागवानी व अपशिष्ट समान से खाद बनाने के विचार को सराहा।महोदया ने
दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों के लिए खेल प्रशिक्षकों के चयन के लिए सुझाव दिया lअध्यक्षा महोदया ने कल्याण केंद्र पर आयोजित कम्प्यूटर कक्षा, बुकवर्म पुस्तकालय से अभियार्थियों को ज्ञान अर्जित करने में मिलने वाले सहयोग,व्यंजनम रसोई में पकने वाले स्वादिष्ट पकवानो की सुविधा की प्रशंसा की।कल्याण केंद्र पर बनाए जाने वाली मधुबनी कलाकारी को महोदया ने सराहा।