आज पुलिस परिवार कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने कल्याण केंद्र मालवीय नगर में खाद्य सामग्री तैयार करने के लिए समिति की एक पहल “व्यंजनम” नामक रसोई का उद्घाटन किया। यह रसोई पुलिस परिवार की खाद्य कुशल ग्रहणियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के साथ रोजगार का अवसर भी देगी।