logo

011-23974427

presidentpfws@gmail.com

officepfwsmtc@gmail.com

(PFWS) Delhi 5, Rajpur

Road, Delhi - 110054

10:00 - 18:00

Monday to Friday

logo

123 456 789

info@example.com

Goldsmith Hall

New York, NY 90210

07:30 - 19:00

Monday to Friday

“विश्व रक्तदाता दिवस”

14.06.2023 
सेवादान,योगदान व जन कल्याण के उद्देश्य से PFWS ने विश्व रक्त दाता दिवस पर कल्याण केंद्र-अहाता किदारा में उत्तरी ज़िला व स्वामी दयानंद अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।जिसमें समिति उपाध्यक्षा ,श्रीमती प्रीति सिंह जी व् 108 रक्तदाताओं ने महादान करके मानवता का सर्वोत्तम उदाहरण दिया | इस अवसर पर उपायुक्त उत्तर जिला सागर सिंह कलसी जी, समिति की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गीता पाठक व् केंद्र नायिक श्रीमती अतिंदर कौर भी उपस्थित रहे |जिला उपायुक्त,माननीय श्री सागर कलसी जी भी इस अवसर पर मौजूद रहे |पुलिसकर्मियों ने रक्तदान करके यह संदेश दिया जी जीवन बचाने हेतु रक्तदान एक महा दान है जो बिल्कुल सुरक्षित है |