logo

011-23974427

presidentpfws@gmail.com

officepfwsmtc@gmail.com

(PFWS) Delhi 5, Rajpur

Road, Delhi - 110054

10:00 - 18:00

Monday to Friday

logo

123 456 789

info@example.com

Goldsmith Hall

New York, NY 90210

07:30 - 19:00

Monday to Friday

विश्व योग दिवस

जन-जन तक संदेश पहुंचाना है, योग से रोग मुक्त भारत बनाना है। इसी विचारधारा के साथ PFWS के सभी कल्याण केंद्रों ने व्यायाम, ध्यान और योग आसन शामिल करते हुए Yoga Day पर योग सत्र का आयोजन किया व इसे आंतरिक शक्ति व समावेशी विकास का स्रोत बताया। Delhi Police परिवार इससे लाभान्वित हुए ।योग के मुख्य लक्ष्य ,शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक स्वास्थ्य सही रखना व स्वयं का अहसास करना है। Yoga For Humanity थीम के साथ आज PFWS ने PFWS President श्रीमती अनु अस्थाना के नेतृत्व में International Day of Yoga मानते हुए स्वस्थ रहने व सभी को स्वस्थ रखने का प्रण लिया l योग की कला की महत्ता बताने के लिए विशेष दिन की स्थापना का विचार हमारे PMO India श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रस्तावित किया था l आज Delhi Police परिवार कल्याण समिति ने योग को अपनाने का संकल्प व उसे स्वस्थ जीवन का विकल्प बनाने का प्रण लिया l

स्ट्रीट आर्ट ऐसी कला है जो अपने रंगों से ही सब कुछ कह देती है। इसके लिए आपको शब्‍दों की जरूरत नहीं पड़ती और बड़ी खूबसूरती से आप अपनी बात कह देते हैंl Delhi Street Art ने DCP South Delhi ऑफिस के बाहर PFWS के साथ मिलकर yoga day2022 पर योग की महत्ता दर्शाते हुए सुंदर कलाकृतियां बनाई बच्चों में खेलों से धैर्य, सहिष्णुता व ईमानदारी जैसे गुणों का विकास होता है l