29.01.24
PFWS के वार्षिक खेल समारोह के पहले दिन, NPL क्रीड़ांगन में एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि,माननीय उपायुक्त द्वितीय वाहिनी,श्री सैयद अब्दुल राशिद जी उपस्थित रहे।कुल 145 खिलाड़ियों ने खेल में भाग लेकर खेल भावना का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि,माननीय उपायुक्त,श्री राजीव कुमार अमबस्ता जी ने PFWS क्रिकेट टीम व अन्य टीमों ने दल निष्ठा का बेहतरीन उदाहरण दिया।सभी सम्मानित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
निशानेबाज़ी के खेल मे PFWS मिशन ओलंपिक,खिलाड़ियों ने प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण लेकर निशानेबाज़ी में एकाग्रता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।इस अवसर पर सहायक उपायुक्त,डॉक्टर गरिमा तिवारी जी मौजूद रहीं।कुल 65 प्रतिभागियों ने निशानेबाज़ी में भाग लिया ।
साथ ही वार्षिक खेल समारोह के पहले दिन ही दिल्ली पुलिस अखाड़ा,NPL में कुश्ती के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहां श्री धर्मेन्द्र,NIS अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक व श्री सनी,NIS प्रशिक्षक मौजूद रहे।सभी खिलाड़ियों ने दल निष्ठा व लह भावना का सर्वोत्तम उदाहरण दिया।