30 .01.24
वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट मैच का आयोजन NPL क्रीड़ांगण में किया गया जहां नीरीक्षक ,श्री अशोक कुमार जी मौजूद रहे |फुटबॉल मैच में ,मुख्य अतिथि श्री आजम खान,नीरीक्षक,दवईटीय वाहिनी जी मौजूद रहे |कुल 75 प्रतिभागियों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया|
वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन,क्रिकेट,फुटबॉल,कबड्डी,निशानेबाज़ी व वालीबॉल खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन लुडलो कैसल बैडमिंटन क्रीड़ांगण में किया गया जिसमे कुल 60 प्रतिभागियों ने अपना खेल प्रदर्शन किया |
NPL बास्केटबाल क्रीड़ांगण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां श्री चाँद रेहान, वरिष्ठ,उपाध्यक्ष,DBA,जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे|कुल 80 प्रतिभागियों ने खेल में दल निष्ठा का उदाहरण देते हुए बेहतरीन पप्रदर्शन किया |
वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी मैच में कुल 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया वहीं निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी सभी ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया |मुख्य अतिथि के रूप में,उपायुक्त श्री सैय्यद राशिद जी मौजूद रहे|और वालीबॉल के खेल में श्री जीतेंद्र मीना जी,मौजूद रहे