लोहड़ी साल का पहला त्यौहार होता है, जो समृद्धि और शुभ दिनों की शुरुआत का प्रतीक है। दिल्ली पुलिस परिवारों को नई दिशा देते हुए पुलिस परिवार कल्याण समिति के शालीमार बाग कल्याण केन्द्र पर समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोड़ा जी ने दिल्ली पुलिस परिवारों के साथ लोहड़ी का पावन पर्व मनाया l इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक रूप से स्वागत व महिलाओं ने प्रसिद्ध गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किया l श्रीमती रितु अरोड़ा जी ने परिवारों के साथ पवित्र अग्नि को तिल समर्पित करते हुए कार्यक्रम में भागीदारी की व दिल्ली पुलिस परिवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रीमती रितु अरोड़ा जी व पुलिस परिवार कल्याण समिति के सदस्यों ने शहीद ASI शंभूदयाल जी को मौन धारण करके उनके बलिदान को सम्मान देते हुए उन्हें श्रदधांजलि अर्पित की l