09.01.2023
पुलिस परिवार कल्याण समिति के कल्याण केंद्र नरेला में महिलाओं के सौंदर्य को निखारने व सँवारने के उद्देश्य से समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी द्वारा लावण्या-सौंदर्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केन्द्र समिति द्वारा दिल्ली पुलिस परिवारों की जीवनशैली को उत्तम बनाने का एक और कदम रखा गया है। हम आशा करते हैं कि व्यस्त दिनचर्या में से खुद के लिए समय निकालकर महिलाओं के लिए बनाए गए इस केन्द्र का समस्त दिल्ली पुलिस परिवार लाभ उठाएँगे । यह केन्द्र एक आय व कौशल बढ़ाने के साथ महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा कदम सिद्ध होगा l