पुलिस परिवार कल्याण समिति सप्ताह उत्सव में मस्ती भरते हुए आज नरेला केंद्र ने रागिणी संध्या का आयोजन कराया जहां माननीय श्री मनोज तिवारी जी, सांसद लोक सभा,विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेl समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया पुलिस परिवार कल्याण समिति श्री मनोज तिवारी जी का हृदय से आभार प्रकट करती है कि उन्होंने अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम में से समिति के लिए समय निकाला व धर्मपत्नी श्रीमती सुरभि तिवारी जी के साथ समिति के सदस्यों व परिवारों का उत्साहवर्धन किया l