PFWS ने रक्तदाता दिवस को एक उत्साह की तरह मनाया और इस छोटी सी पहल से उम्मीद करता है की भारतवासी रक्तदान को अपना दायित्व समझेंगे और इस पहल को सदैव क़ायम रखेंगे ।पुलिस परिवार कल्याण समिति Dcp North Delhi सहित सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देता है जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाया l PFWS द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे रक्तदान को महान व सामाजिक कार्य मानते हुए Delhi Police कर्मियों,पुलिस परिवारों व स्थानीय लोगों ने रक्तदान करके उत्तम सेवा व राष्ट्रीय एकात्मा का परिचय दिया।मानवता के मंच पर सभी ने एकजुट होकर शिविर को सफल बनाया जो इसी अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां एक चलचित्र द्वारा रक्तदान की महता पर प्रकाश डाला गया।Pfws President श्रीमती अनु अस्थाना जी ने रक्तदाताओं से वार्तालाप कर उनका उत्साहवर्धन किया।रक्तदाता ने रक्तदान को पुण्य कार्य बताया।