मिशन ओलम्पिक-वार्षिक खेल समारोह के पहले दिन आयोजित कुश्ती व निशानेबाज़ी के खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अजय खत्री व श्री ललित, कुश्ती के अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक व श्री आतिफ़ मुहम्मद, DSA ज्यूरी, द्वारा किया गया जिसमे मिशन ओलम्पिक के खिलाड़ियों ने बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।बास्केटबॉल व क्रिकेट के खेलों का उद्घाटन,मुख्य अतिथि,श्री चंद रियान, सचिव ,दिल्ली बैस्कट्बॉल संघ व श्रीमती रश्मि शर्मा,अतिरिक्त उपायुक्त,उत्तरी ज़िला द्वारा किया गया। दोनों खेलों में PFWS खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।