सही पोषण एक स्वस्थ जीवनशैली की कुंजी है । दिल्ली पुलिस सदस्यों की कठिन जीवनशैली को समझते हुए पुलिस परिवार कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोड़ा ने प्रसिद्ध आरोग्य विद डॉ शिखा शर्मा के सहयोग से सभी के लिए एक सही पोषण के लिए आवश्यक सत्र का आयोजन कराया। सत्र में दिल्ली पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवारों ने अपने स्वास्थ्य, सेहत व सही खान पान से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका सही समाधान विशेषज्ञ द्वारा दिए गए। समिति अध्यक्षा महोदया ने सभी विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपायुक्त कल्याण शाखा श्री कुमार ज्ञानेश ने पुलिस परिवार कल्याण समिति की ओर से सभी विशेषज्ञों व प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए हार्दिक आभार जताया व बताया कि भविष्य में भी भी इस प्रकार के कल्याण सत्र किए जाएंगे।