आज पुलिस परिवार कल्याण समिति मिशन ओलम्पिक वार्षिक खेल गोष्ठी समापन में मुख्य अतिथि श्री राकेश अस्थाना जी,आयुक्त दिल्ली पुलिस व पुलिस परिवार कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना उपस्थित हुए।विशेष अतिथि के रूप में तेल और प्राकृतिक गैस निगम के वरिष्ठ अधिकारी व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनिया लाथर व मोनिका बत्रा जी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पुलिस परिवार कल्याण समिति व दिल्ली पुलिस की कबड्डी दलों ने एक प्रदर्शनी मुक़ाबला दिखाया ।मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाड़ियों की अत्यंत प्रशंसा करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को पदक व पारितोषिक देकर सम्मानित किया।