पुलिस परिवार कल्याण समिति स्थापना सप्ताह के उपलक्ष में आज समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी का स्वागत,कल्याण केंद्र द्वारका में टीम लीडर द्वारा किया गया।समिति की सभी वरिष्ठ सदस्याओं का स्वागत टीम लीडर द्वारा प्लांटर देकर किया गया।समारोह की शुरुआत पुलिस परिवार के बच्चों के नृत्य से हुई। महोदया जी ने राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल की मदद से कल्याण केंद्र द्वारका में आयोजित ‘Cancer Screening Camp’ का दौरा किया और सभी महिलाओं को अपनी नियमित रूप से जाँच करवाने की सलाह दी।महोदया ने राजीव गांधी कैन्सर हॉस्पिटल से उपस्थित डाक्टर की टीम को प्लांटर देकर उनका धन्यवाद किया। पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा कम्प्यूटर कोर्स को पूर्ण कर अपने लिए मंज़िल बनाने वाले सदस्यों को महोदया जी ने प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया व सहयोग केयर से आए कम्प्यूटर सिखाने वाले अध्यापकों को प्लांटर देकर उनको धन्यवाद दिया। समिति के 51वे स्थापना सप्ताह में आयोजित लेख प्रतियोगिता में G20 व अन्य विषयों पर सटीक जानकारी, सुंदर विचार प्रस्तुत करने वाले कल्याण केंद्र,द्वारका व विकासपुरी के विजेताओं को अध्यक्षा महोदया ने प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मन्नित किया। दोनों टीम लीडर्स ने सभी को धन्यवाद दिया।